Sunday , December 22 2024
Breaking News

विदेशी शराब दुकान से 36,76,120 रुपये चोरी करने वाले 4 युवक गिरफ्तार

रायपुर

खमतराई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान से 36,76,120 नगद चोरी करने वाले 4 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन युवकों ने तीन लाख रूपए खर्च कर दिए थे और उनसे चोरी के 33,57,650 रुपए जब्त किए गए। चारो युवक दुकान में ही काम करते थे।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अमित शर्मा की कंपनी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से लोगों को नौकरी पर रखती है। कंपनी ने रोशन कन्नौजे मुख्य विक्रयकर्ता, कृष्ण कुमार बंजारे एवं साहेब लाल बंजारे सेल्स मेन थे। मनमोहन आडिल शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करता था। 28 मई को शराब दुकान में एक व्यक्ति के मारपीट करने के कारण चारों पैसा चोरी करने की नियत से मुख्य विक्रेता के साथ सांठ-गांठ कर मुख्य विक्रेता व अन्य लोगों के साथ व्यक्ति के विरूध्द रिपोर्ट करने थाना खमतराई आये।

तथा साहेब लाल, कृष्ण कुमार व मनमोहन तीनों मिलकर दुकान के अंदर रखी बिक्री रकम 36,76,120 रुपए जो कई दिन की थी। बोरी में भरकर लेकर चले गये। मुख्य विक्रेता रोशन कन्नौजे जान बुझकर उन लोगों के साथ मिलकर तिजोरी की चाबी दुकान में ही छोड़कर चला गया था और गार्ड मनमोहन आडिल ने फोन से सूचना मुख्य विक्रेता को देने पर मुख्य विक्रेता पुलिस वाले को शराब दुकान में लूट हो गयी है कुछ लोग मारपीट कर पैसा लूट रहे है बताया। अमित की रिपोर्ट पर खमतराई पुलिस ने धारा 380, 34 भादवि. का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने दुकान परिसर का बारिकी से निरीक्षण कर अमित, दुकान के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर, आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेज भी देखा। इस पर कृष्ण कुमार बंजारे, साहेबलाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी स्वीकार की। उनसे चोरी की रकम 33,57,650 रुपए जप्त किया।

About rishi pandit

Check Also

सूरजपुर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घुसी ग्रामीण के घर, एक की मौत

सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज सुबह-सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां चांदनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *