Monday , July 1 2024
Breaking News

राजस्थान के हनुमान बेनीवाल ने साधा निशाना, समानांतर सरकार चला रहे मुख्य सचिव

जयपुर.

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत लगातार राजनेताओं के निशाने पर हैं। पिछले दिनों अशोक गहलोत ने पंत को सुपर सीएम बताया था। वहीं अब खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी पंत की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इसमें उन्होंने लिखा "मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री जनता के कार्यों के लिए अपने कक्ष में मुख्य सचिव को तलब कर सकते हैं, लेकिन राजस्थान में खुद कैबिनेट मंत्री मुख्य सचिव से मिलने के लिए उनके चैंबर के बाहर धक्के खा रहे हैं।"

बेनीवाल ने पोस्ट में लिखा कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश में समानांतर सरकार चलाना लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद मुख्य सचिव के स्तर से ऐसे कई नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं, जिनकी अनुमति निर्वाचन विभाग से नहीं ली जा रही है। बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले मुख्य सचिव का दौरा आचार संहिता का उल्लंघन था, जो इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण था कि राजस्थान के मुख्य सचिव को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की कोई परवाह नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

जिस कंधे पर बैठकर दुनिया देखी, उन्हें ही कंधा देना पड़ा, होमगार्ड जवान की बेटियों ने चुकाया कर्ज

पटना जिस कंधे पर बैठकर दुनिया देखी। उन्हें ही कंधा देना पड़ा। जिन्होंने कभी आंख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *