- हीटवेव के बीच मानसून को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है
- पश्चिम बंगाल में भी बारिश होने का अनुमान है
- आमतौर पर केरल में मानसून 1 जुलाई के आसपास पहुंचता है
National monsoon 2024 update monsoon will reach kerala in the next 24 hours imd relief forecast amid the scorching heat: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम विभाग (IMD) का ताजा अनुमान राहत देने वाला हो सकता है। समाचार एजेंसी IMD के अनुसार, वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, मानसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मानसून केरल में आ सकता है।
नरेश कुमार ने आगे कहा, हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है। 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा।