Sunday , September 29 2024
Breaking News

MP: पर्यटन के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की बेवजह नहीं होगी जांच, CM मोहन यादव ने कहा- खराब होती है छवि

  1. पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पर्यटकों को परेशान करती है
  2. इस पर तत्काल रोक लगे और गड़बड़ करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए
  3. लोगों से दुर्व्यवहार करने और वसूली की शिकायतें भी मिल रही थीं

Madhya pradesh bhopal mp there will be no unnecessary checking of vehicles coming from other states for tourism: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस अब परेशान नहीं कर पाएगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर पर्यटकों को परेशान करती है। इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है।

इस पर तत्काल रोक लगे और गड़बड़ करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाले सवारी वाहनों की चेकिंग के नाम पर आधे से एक घंटे तक रोककर रखती है। लोगों से दुर्व्यवहार करने और वसूली की शिकायतें भी मिल रही थीं। इस कारण मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।

डा. मोहन यादव ने उज्जैन सहित सभी शहरों में प्रीपेड आटो बूथ शुरू करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक बनने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, पर प्री-पेड आटो की सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ता है।

सीएम ने डीजीपी से पूछा कि पुलिस अधिकारी भ्रमण के लिए बाहर क्यों नहीं निकल रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने सभी जोन आइजी, डीआइजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक कर इन निर्देशों पर तत्काल अमल करने के लिए कहा है।

About rishi pandit

Check Also

कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया, 11 घंटे के बाद झाड़ियों में छिपा मिला, दो प्रहरी निलंबित

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *