Saturday , July 27 2024
Breaking News

कमिश्नर ने कोदो प्रसंस्करण ईकाई का किया निरीक्षण

शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने शनिवार को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोहका में आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह द्वारा संचालित अमरकंटक कोदो प्रसंस्करण ईकाई का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कोदो प्रसंस्करण की प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा प्रंसस्करण कार्य में लगी मषीनों व कोदो से बिस्कुट तैयार करने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इस दौरान कमिश्नर ने कोदो प्रसंस्करण ईकाई को संचालित करने वाली स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती प्रमिला सिंह एवं अन्य सदस्यों से चर्चा की।चर्चा के दौरान स्व सहायता समहू की सदस्यों ने कमिश्नर को अवगत कराया कि कोदो प्रसंस्करण ईकाई से वर्तमान में कोदो के पैकेट तैयार कर  विक्रय किया जा रहा है वहीं कोदो प्रसंस्करण ईकाई में कोदो बिस्केटेस तैयार किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 3 लाख रूपये की शुद्ध बचत हुई थी।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर ने किया चुरहट एवं रामपुर नैकिन में राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण

राजस्व महाअभियान 2.0 कलेक्टर ने किया चुरहट एवं रामपुर नैकिन में राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *