Monday , June 17 2024
Breaking News

अवैध प्लाटिंग की जांच हेतु राजस्व एवं ननि का संयुक्त जांच दल गठित, कलेक्टर के निर्देश पर गठित हुई टीमें, जांच शुरू

कटनी.
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग की मिलने वाली शिकायतों पर अंकुश लगाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर नगर निगम सीमान्तर्गत आने वाले ग्रामों एवं वार्डाे में अवैध प्लाटिंग की जांच करने हेतु राजस्व अमले के राजस्व निरीक्षक कमल बर्मन के साथ क्षेत्रीय पटवारियों एवं नगर निगम के उपयंत्रियों , राजस्व अमले और वार्ड दरोगा का संयुक्त जांच दल गठित किया गया है।

पटवारी हल्कावार जांच दल
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा गठित जांच दल अनुसार पटवारी हल्का 38 झिंझरी अंतर्गत सम्मिलित ग्राम,वार्ड 43 एवं 44 हेतु पटवारी अमित कनकने के साथ नगर निगम के उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, जे.पी.सिंह बघेल के साथ निगम के राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि पटवारी हल्का नंबर 39 बरगवां एवं कुठला के वार्ड क्रमांक 1,2,3 एवं 27,28,9 हेतु पटवारी तुलाराम वर्मा के साथ नगर निगम के उपयंत्री अश्विनी पांडे, संजय मिश्रा के साथ निगम के राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है।

पटवारी हल्का नंबर 40 पुरैनी एवं पहरूआ के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 हेतु पटवारी राजकुमार गौतम साथ नगर निगम के उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, एवं साथ निगम के राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पटवारी हल्का नंबर 41 खिरहनी के वार्ड क्रमांक 15 से 19 तक के लिए पटवारी प्रकाश कुमार गुप्ता के साथ नगर निगम के उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, पवन श्रीवास्तव, जे.पी.सिंह बघेल के साथ निगम के राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है।

जबकि पटवारी हल्का नंबर 42 मुड़वारा के वार्ड क्रमांक 4 से 14 एवं 20 से 33 तक के लिए पटवारी तुलाराम वर्मा के साथ नगर निगम के उपयंत्री अश्विनी पांडे, संजय मिश्रा, जे.पी.सिंह बघेल, शैलेन्द्र प्यासी के साथ निगम के राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड दरोगा की डियूटी लगाई गई है। वहीं पटवारी हल्का हल्का नंबर 43 छपरवाह एवं बिलगवां के वार्ड क्रमांक 34,35,36 पटवारी भानसिंह बागरी के साथ नगर निगम के उपयंत्री संजय मिश्रा तथा सहायक उपनिरीक्षक एवं वार्ड दरोगा के अलावा पटवारी हल्का नंबर 44 पड़रवारा टिकुरी टिकरिया में वार्ड क्रमांक34 से 42 एवं 44 व 45 हेतु पटवारी अमित कनकने के साथ नगर निगम के उपयंत्री पवन श्रीवास्तव जे.पी.सिह बघेल अश्विनी पाण्डेय एवं राजस्व उपनिरीक्षक तथा वार्ड दरोगा की डियूटी लगाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने गठित जांच दल को अपने – अपने क्षेत्र अंतर्गत हो रही अवैध प्लाटिंग के संबंध में विधिवत जांच कर जांच प्रतिवेदन अति शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रदेश में मदरसों के बाद मिशनरी आश्रमों व एनजीओ के स्कूलों पर राष्ट्रीय बाल आयोग की निगाह

शिक्षा की आड़ में मतांतरण की आशंका गहराई1505 मदरसों में पाए गए हैं 9427 हिंदू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *