Sunday , September 22 2024
Breaking News

Toolkit Case: दिशा और ग्रेटा थनबर्ग का WhatsApp चैट आया सामने, निकिता ने Zoom मीटिंग की बात स्वीकारी

Toolkit Case:digi desk/BHN/ टूलकिट केस को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिशा रवि (Disha Ravi) और ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के बीच हुए WhatsApp चैट सामने आई है। वहीं गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहीं निकिता जैकब (Nikita Jacob) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। अदालत में दाखिल जमानत अर्जी में निकिता ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को पोयटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ जूम मीटिंग (Zoom Meeting) की थी। उस मीटिंग में कई पृष्ठभूमि के लोग शामिल थे। जिसमें मेजबान ने स्पष्ट किया था कि अभियान किसी भी तरह पॉलिटिकल और धार्मिक नहीं होगा। बातचीत में सिर्फ कृषि कानून बिल और किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई थी। निकिता ने बयान में कहा कि वो कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के शांतिपूर्ण भागीदारी को प्रोत्साहित और एकजुटता दिखाने के लिए रिसर्च और प्रचार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरे इसमें कोई राजनीतिक, धार्मिक और वित्तीय उद्देश्य नहीं है। साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ कोई रिश्ता नहीं है।

 

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *