Sunday , June 16 2024
Breaking News

दौसा में सनकी सरकारी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाजीपुर मंदिर की खंडित की थी मूर्तियां

दौसा.

दौसा पुलिस जिले के महवा थाना इलाके के गाजीपुर गांव में प्राचीन हनुमानजी और शिवमंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ मामले में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी साल 2022 में मौजा गाजीपुर गांव में धार्मिक आयोजन में रामायण को फेंककर बवाल भी कर चुका है। आरोपी सरकारी टीचर भोपाल सिंह सनकी किस्म का आदमी बताया जा रहा है।

टीचर से पहले आर्मी जवान था, लेकिन पेट में गोली लगने के बाद आर्मी की नौकरी छोड़ दी थी। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर मौजा गाजीपुर के लोगों में काफी आक्रोश था। ग्रामीणों ने उक्त घटना का खुलासा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इसके चलते स्पेशल टीम गठित की गई। घटनास्थल के आस-पास की सूचनाओं से मौजा गाजीपुर के भूपाल सिंह राजपूत निवासी गाजीपुर, महवा इस गतिविधि में संदिग्ध पाया गया। उसको दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो उसने घटनाक्रम को अंजाम देना स्वीकार किया।

बदमाश भूपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत निवासी गाजीपुर, महवा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक लोहे का सब्बल, मंदिर की आरती की घण्टी भी बरामद की गई है।

About rishi pandit

Check Also

लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट से दिल्ली जाने जितना किराया 100 मीटर किसी बीमार को व्हील चेयर से ले जाने के बराबर है

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट से दिल्ली जाने जितना किराया 100 मीटर किसी बीमार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *