Sunday , June 16 2024
Breaking News

MP: 50,000 की रिश्वत लेते रेंजर व डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, टिंबर मर्चेंट मामले में धारा कम करने मांगी घूस

Madhya pradesh narsinghpur mp news ranger and deputy ranger arrested for taking rs 50-000 bribe in narsinghpur: digi desk/BHN/गोटेगांव/ जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे  हाथों गिरफ्तार किया है। नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को वन विभाग में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त गिरफ्तार किया है। 

लोकायुक्त के अनुसार, आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल टिंबर मर्चेंट है। वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को शाम सात बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवाकर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था। इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टॉफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जब्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है।

आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई। शिकायत सत्यापन उपरांत गुरुवार को दोनों को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में 50 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं आठ अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

About rishi pandit

Check Also

गंगा दशहरा के अवसर पर उज्‍जैन में दिखा सिंहस्थ महाकुंभ जैसा नजारा

उज्जैन धर्मधानी उज्जैन में ज्येष्ठ शुक्ल दशमी पर रविवार को अमृत सिद्धि योग में गंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *