Madhya pradesh indore indore news punit dubey suicide or murder crime case mystery: digi desk/BHN/इंदौर/ इंदौर में साड़ी और मेकअप के साथ फंदे पर लटके मिले छात्र पुनीत दुबे के केस में राज गहराते जा रहे हैं। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं इस मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठी है।
क्या है मामला
रायसेन का रहने वाला पुनीत इंदौर में महाराजा रणजीत सिंह कालेज में Bsc सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। पहले वह खंडवा रोड स्थित एक अपार्टमेंट में अपने दोस्तों के साथ रहता था। दोस्तों के साथ उसे कुछ परेशानी होने पर परिजन ने उसी अपार्टमेंट में उसे अलग फ्लैट दिलवा दिया था। 18 मई की रात में उसने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। फंदे पर पुनीत का शव साड़ी पहने और मेकअप किए मिला था।
मुख्यमंत्री के नाम दो जगह दिया ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग
रायसेन में सर्व ब्राह्मण समाज ने त्रिभुवन दुबे के बेटे पुनीत दुबे की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसडीएम पीसी शाक्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि रायसेन उदयपुरा निवासी छात्र एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। जिसकी पिछले दिनों इंदौर में फांसी पर झूलते हुए लाश मिली। लाश के आसपास खून के निशान पाए गए हैं। हत्या होने के कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पुनीत की हत्या होना प्रतीत होता है। इसलिए सीबीआई से मामले की जांच करवाना चाहिए। बम्होरी में भी ब्राह्मण ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के रीडर को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की है।
पुलिस की जांच मोबाइल डेटा पर टिकी
वहीं दूसरी ओर पुलिस पुनीत के मोबाइल और लैपटाप की जांच कर रही है। पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर लिए हैं और फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। शव के आसपास मिले सबूतों पर पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस भंवरकुआ टीआई राजकुमार यादव के मुताबिक जब पुनीत ने परिजन का फोन नहीं उठाया तो पुलिस फ्लैट पर पहुंची और फ्लैट का ताला अंदर से लगा था। ताला तोड़ने के बाद ही शव को निकाला गया।