Sunday , September 29 2024
Breaking News

share Market: शानदार बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, 52400 के पार पहुंचा, इन शेयरों ने दिखाई तेजी

Share Market Update:digi desk/BHN/  घरेलू शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड छूते जा रहा है। मंगलवार को BSE का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 525 16.76 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ़्टी 15 431.75 अंक के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। BSE का सेंसेक्स करीब 250 अंकों की तेजी लेकर 5 2400 अंक पर खुला और पल भर में सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर 52516. 76 अंक के पार पहुंच गया।

आज का रिकॉर्ड

आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 308.17 अंक की तेजी के साथ 52462.30 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.57 अंक की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला। बीते कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 609.83 अंक ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 151.40 अंक की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ।

इन कंपनियों के शेयर में रही तेजी

आज प्रमुख रूप से HDFC बैंक, SBI, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और AXIS बैंक के शेयर उछाल पर रहे। साथ ही अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। सोमवार को सेंसेक्स 359.87 अंक की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला था।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

इधर रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 72.68 पर बंद हुआ। यह रुपए का करीब एक साल का उच्चतम स्तर है। डॉलर 72.61 रुपये पर खुलने के बाद दिन में 72.57-72.69 के दायर में चलता रहा। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.68 रुपए प्रति डॉलर रही जो रुपए में 7 पैसे की बढ़ोतरी दिखाती है। पिछले शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में 16 महीने के न्यूनतम स्तर 4.06 प्रतिशत रही।

About rishi pandit

Check Also

नवाचार के क्षेत्र में भारत नई ऊंचाइयों पर, वैश्विक सूची में 39 वां स्थान

नई दिल्ली  देश में नई प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *