Sunday , September 22 2024
Breaking News

झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक लकड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, काफी देर बाद पहुंचे दमकल कर्मी

जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई है। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मामला जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल गोदाम क्षेत्र स्थित लक्ष्मी टिंबर का है। यहां आज सुबह अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि गर्मी के कारण गोदाम में आग फैल गई और वहां रखे रबर में भी आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिख रही थी। आसमान में धुएं का गुबार छा गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद काफी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने से स्थानीय लोगों और लकड़ी मालिकों में गुस्सा था। मौके पर पुलिस ने स्थिति को शांत कराया। आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

 

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *