Sunday , December 22 2024
Breaking News

सुशील मोदी के निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक की लहर, आज शाम को पहुंचेंगे पटना

पटना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पार्थिव शव को आज दिल्ली से पटना लाया जा रहा है. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा और फिर बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद यहीं से अंतिम संस्कार के लिए लोग पार्थिव शरीर को लेकर रवाना होंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की पत्नी से फोन पर बात की और सांत्वना दिया.

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात को निधन हो गया. सुशील मोदी के निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर फैल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया. बता दें कि सुशील मोदी गले के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना पहुंचेगा. लगभग 12 बजे पटना एयरपोर्ट उनका पार्थिव शरीर पहुंचेगा. विशेष विमान से पार्थिव शरीर पटना आ रहा है. एयरपोर्ट से राजेंद्र नगर आवास पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा. आवास के बाद बीजेपी कार्यालय भी ले जाया जायेगा. बीजेपी कार्यालय से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अपना मूल्यवान सहयोगी और मित्र बताते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बिहार में भाजपा के उत्थान और जीएसटी के पारित होने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को भी याद किया.

    दिल्ली से की फैशन डिजाइनिंग, फिर शुरू किया ये काम, विश्वस्तर पर बना रही
पीएम मोदी ने सुशील कुमार मोदी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!”

सुशील मोदी के निधन पर ललन सिंह ने जताया दुख

सुशिल मोदी के निधन पर जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा, ‘जमीन से जुड़े हुए नेता थे. 74 के आंदोलन से हमारे साथी रहे और संघर्ष के दिनों में हमारे साथ रहे. आज सुशील मोदी जी के निधन से हम सभी मर्माहत हैं और सुशील मोदी जी के अनुपस्थित और उनके स्वर्गवास होने से उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है.’

 पार्टी दफ्तर पहुंचे सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं. बीजेपी कार्यालय में सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा. उसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सम्राट चौधरी पहुंचे हुए हैं. बीजेपी नेता मंगल पांडेय भी पार्टी दफ्तर पहुंचे हुए हैं. सम्राट चौधरी ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया है. सम्राट चौधरी ने कहा, ‘मुद्दों की राजनीति करना सुशील मोदी ने सिखाया. पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा खड़े रहे. सप्ताह में एक दिन जरूर हम सभी को कुछ ना कुछ सिखाते थे.’

 चिराग पासवान ने सुशील मोदी के निधन पर जताया दुख

चिराग पासवान ने सुशील मोदी के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘आज हमारे बीच वो नहीं हैं, वो हमारे अभिभावक हैं और उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता है. उनका जीवन सादगी से भरा था और एक लम्बा जीवन उन्होंने बिहार और देश की राजनीति मे दिया है.’

पूर्व सीएम ने कहा कि आप लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। आपने अलग-अलग भूमिका अपने समय में अच्छे कार्यकाल के रूप में निभाई है। डॉ. यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के बाद सक्रिय राजनीति में आएं। उन्होंने सरकार के साथ मिलकर कई दायित्व का निर्वहन किया। उप मुख्यमंत्री बनकर भूमिका भी निभाई। सीएम ने कहा कि मैं शोक की इस घड़ी में पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उनको मोक्ष प्रदान करें।

बता दें सुशील कुमार मोदी का सोमवार को निधन हो गया। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था।  उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके असामयिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है।

 

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-केकरी के युवक की एलपीजी गैस टैंकर हादसे में मौत, शादी से पहले छिन गई खुशियां

केकरी। जिले के सदारा गांव के 32 वर्षीय गोविंद नारायण राजावत की जयपुर के भांकरोटा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *