राजस्थान
राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार को सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई। हादसे में परिवार की एक महिला घायल हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुचेरा थाने के प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि कार सड़क से फिसलकर एक पेड़ से जा टकराई।
उन्होंने बताया, "हादसे में रतनाराम (65) और उनके पोते कमलेश (12) की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में रतनाराम की बहू घायल हो गई।" थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मेड़ता सिटी थाने के देशवाल (नागौर) निवासी रतनाराम (65) हुंडई कार से अपनी बहू सरोज देवी (37) और सरोज के बेटा कमलेश (12) को छोड़ने कुचेरा जा रहे थे। शनिवार को अचानक छीलरा फांटा के पास कार बेकाबू हो गई। लहराते हुए कार गड्ढे में जाकर गिरी। हादसे में रतनाराम और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सरोज घायल हो गई।