Saturday , June 1 2024
Breaking News

झारखंड में ईडी के ताबड़तोड़ ऐक्शन के बीच एक आत्महत्या को जांच एजेंसी के नोटिस से जोड़ा

रांची
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ताबड़तोड़ ऐक्शन के बीच एक आत्महत्या को जांच एजेंसी के नोटिस से जोड़ा जा रहा है। एक जमीन कारोबारी ने रांची में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले में ईडी से नोटिस मिलने के बाद से मृतक तनाव में था। गुरुवार सुबह उसका शव फंदे से झूलता मिला।

मामला राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट का है। यहां कृष्णकांत नाम के जमीन कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदे पर झूलने के बाद परिवार के लोग कारोबारी को आनन-फानन में आर्किड अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कृष्णकांत से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने कुछ दिन पहले कृष्णकांत को नोटिस भेजा था। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद से वह तनाव में थे। हालांकि आत्महत्या के पीछे ईडी का नोटिस ही एकमात्र वजह है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

 

About rishi pandit

Check Also

भगवान राम की नगरी अयोध्या में गर्मी का प्रकोप जारी है, सूर्य भगवान मानो आसमान से आग बरसा रहे

अयोध्या भगवान राम की नगरी अयोध्या में गर्मी का प्रकोप जारी है। सूर्य भगवान मानो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *