कोटा.
शहर में महावीर नगर विस्तार योजना के सेक्टर वन में उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक सवार दो युवक हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों की करतूत गली में लग रहे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले गली के लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो भाग निकले।
हवाई फायर की सूचना के बाद महावीर नगर महेंद्र मारू जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी लेने के बाद गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों युवकों की खोजबीन में जुट गई है। लोगों का कहना है कि बदमाशों ने आसपास की और भी गलियों में इसी तरह से हवाई फायर किए हैं।