Wednesday , May 29 2024
Breaking News

संजू सैमसन को अंपायरों से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका मोटा जुर्माना

नईदिल्ली

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार रात मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 56वें मैच में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में संजू सैमसन पर जुर्माना ठोका गया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को मैच फीस का 30 प्रतिशत फाइन भरना पड़ेगा। आईपीएल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, 'सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'

लेकिन फाइन लगा क्यों?
शांत स्वभाव के संजू सैमसन मैदान पर उस वक्त अंपायस से भिड़ गए, जब बाउंड्री पर उन्हें अच्छे से रिप्ले देखे आसानी से कैच आउट दे दिया गया। इस विवादास्पद फैसले के बाद वह अपना आपा खो दिया बैठे। संजू सैमसन ने मैच में 46 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली। यह एक ऐसी पारी थी, जिसने राजस्थान रॉयल्स को 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का मौका दिया। उनकी पारी छह छक्कों और आठ चौकों से सजी थी। संजू का आउट होना ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

मैच के बाद क्या कहा?
20 रन की हार के बाद सैमसन ने माना कि रॉयल्स ने 10 रन अतिरिक्त दिए और इससे कोई फायदा नहीं हुआ। प्राइज सेरेमनी के बाद संजू ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारे हाथ में था, यह 11-12 रन प्रति ओवर की तरह था, इसे हासिल किया जा सकता था, लेकिन आईपीएल में ऐसी चीजें होती रहती हैं। हां, हम दोनों चीजें ठीक से कर रहे हैं, हम परिस्थितियों की मांग पर टिके रहना चाहेंगे, 220 का पीछा करने के लिए 10 रन अतिरिक्त थे, अगर हमने कुछ कम बाउंड्री गंवाई होती तो हम इसे पार कर लेते। इस सीजन हमने तीन गेम गंवाए हैं, लेकिन वो सभी मैच वास्तव में कड़े थे, हम उल्लेखनीय रूप से अच्छा खेल रहे हैं, हमें कुछ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और वापसी करनी होगी, हमें गति बनाए रखने की जरूरत है।'

About rishi pandit

Check Also

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए टीम की योजना अमेरिका के करीब रहने की थी: जैकब

नई दिल्ली  भारतीय धावक अमोज जैकब ने कहा कि पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *