Monday , July 1 2024
Breaking News

IRCTC ने यात्रियों के साथ किया मजाक, तेजस का फ्री टिकट का लालच देकर दिया बड़ा झटका

irctc joks with passengers tajes:digi desk/BHN/ भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने यात्रियों के साथ एक गंदा मजाक किया है। देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) लखनऊ से नई दिल्ली का किराया शून्य कर दिया। यहां तक बेस फेयर, रिजर्वेशन चार्ज और कैटरिंग चार्ज भी फ्री कर दिया। इतना बड़ा ऑफर देख बड़ी मात्रा में पैसेंजरों ने IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करना शुरू कर दी। लेकिन उन्हें करारा झटका तब लगा जब मुफ्त टिकट 1160 रुपए का हो गया।

दरअसल तेजस एक्सप्रेस की 14 फरवरी की बुकिंग करते समय कई यात्री मंगलवार को हैरान हो गए। कभी एसी चेयरकार का किराया 4060 रुपए, तो एग्जीक्यूटिव क्लास का 2680 रुपए दिखा रहा था। वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर बुकिंग करते वक्त एसी चेयरकार का किराया फ्री दिखा रहा था। IRCTC की टेक्निकल टीम को जैसी ही इसकी सूचना मिली हड़कंप मच गया। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दी। जिसके बाद जल्द ही तेजस एक्सप्रेस का किराए की गलती को ठीक किया गया।

बता दें तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयरकार की 770 सीटों में 390 सीट की मंगलवार शाम तक बुकिंग हो गई थी। IRCTC की वेबसाइट पर अगले सभी यात्री तारीखों को सहीं दिखाया गया। पहले दिन 14 फरवरी को इकोनॉमी एसी की चेयरकार की 300 सीटें बुक हो गई। अब ट्रेन के किराए में प्रति सीट बढ़ोत्तरी हो रही है।

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *