Monday , July 1 2024
Breaking News

सुहागरात पर कंप्यूटर पर दूल्हा कर रहा काम, नाराज दुल्‍हन कर रही इंतजार, फोटो वायरल

Viral Photo:digi desk/BHN/ सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों फोटो वायरल होती है। इनमें से कई ट्रेंड कर जाती है। ऐसे में युवा उसे मीम्स में बदलकर या ऐसा ही उसे खूब शेयर करते हैं। ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक दूल्हा कंप्यूटर के सामने बैठकर काम कर रहा है। वह शादी के सभी कपड़े पहना हुआ है, जबकि उसकी नवविवाहित दुल्हन सजधज कर बिस्तर पर उसका इंतजार कर रही है। फोटो देख साफ समझ आ रहा है कि दुल्हन नाराज लग रही है क्योंकि उसका पति सुहागरात को उसे अनदेखा कर रहा है। फोटो को सबसे पहले 9 फरवरी को ट्विटर पर शेयर किया गया था। पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं। तभी दूल्हा काल अटेंड करता है और सुहाग रात को कम्प्यूटर में काम करने लगता है, दूसरी तरफ दुल्हन उसका बिस्तर पर इंतज़ार करती रहती है और दूल्हा अपने कम्प्यूटर पर व्यस्त दिखाई दे रहा है. इससे दुल्हन खासा नाराज़ नज़र आ रही है.

यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यूजर इसे टैग लाइन ‘होल्ड ऑन बेबे’ के साथ शेयर कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *