Sunday , September 29 2024
Breaking News

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हुई ठगी का शिकार, हैकर्स ने अकाउंट से निकाले 34 हजार रुपए

delhi cm kajriwal daughter losses 34 thousends:degi desk/BHN/ साइबर क्राइम के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। ठगों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह बिना किसी डर के बड़े- बड़े लोगों को चूना लगा रहें है। अब मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया हैं। यहां ठग ने अपना शिकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी को बनाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हर्षिता केजरीवाल (Harshita Kejriwal) ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स (Olx) पर सोफा बेचना का विज्ञापन दिया था। एक शख्स ने उनसे सोफा खरीदने के लिए संपर्क किया और दोनों के बीच एक डील फाइनल हुई। जालसाज ने हर्षिता का भरोसा जीतने के लिए कुछ पैसे उसके खाते में ट्रांसफर किए। उसके बाद ठग ने एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा। सीएम केजरीवाल की बेटी ने जैसे कोड को स्कैन किया उसके खाते में से 20 हजार रुपए डेबिट हो गए। जब हर्षिता ने उस शख्स से इस बारे में पूछताछ की, उसने बताया कि गलती से गलत बार कोड भेज दिया है। ठग ने फिर एक ओर कोड भेजा और स्कैन करने को कहा। हर्षिता ने फिर स्कैन किया तो उसके खाते से 14 हजार रुपए निकाल लिए गए।

फिर हर्षिता केजरीवाल को महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंप्लेंट के आधार पर हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। हम संदिग्ध का पता लागने की कोशिश कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *