Sunday , December 22 2024
Breaking News

कुख्यात डकैत लुक्का की गैंग के सदस्य गिरफ्तार, धौलपुर में डकैती की योजना बना रहे थे पांचों बदमाश

धौलपुर.

कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच डकैतों को शेरगढ़ किले के कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जिनके खिलाफ धौलपुर समेत मध्यप्रदेश में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया मंगलवार को कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई राधेश्याम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि पांच डकैत थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के कच्चे रास्ते पर पुलिया के नजदीक डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लवकुश उर्फ धर्मेंद्र गुर्जर, मुकेश गुर्जर, हप्पड़ उर्फ धर्मवीर गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर एवं कंपो उर्फ कंपोटर गुर्जर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर बदमाशों के कब्जे से तीन देसी कट्टे व 6 जिंदा कारतूस समेत एक चाकू एवं लाठी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी रावत ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाश कुख्यात सरगना डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जिनके खिलाफ धौलपुर के विभिन्न पुलिस थानों समेत मध्यप्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान-घायलों एवं मृतकों के परिजनों के ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था, निगम के अतिरिक्त उपायुक्त को बनाया नोडल अधिकारी

जयपुर। उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली-अजमेर हाईवे पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *