Tuesday , September 17 2024
Breaking News

देश के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी, इस बीच UP समेत इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली
उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। कई इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, यूपी के कुछ इलाकों समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी भारत और दक्षिणी भारत में तीन मई तक हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। इसके अलावा, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले पांच दिनों तक और मध्य भारत में तीन से पांच मई के बीच भीषण गर्मी पड़ने जा रही है, जिसकी वजह से हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति देखी गई। वहीं, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, कोंकाण आदि में भी हीटवेव चली। बीते दिन सबसे ज्यादा तापमान कलईकुंडा में 47.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश भी हुई।

आने वाले दिनों को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में एक और दो मई को , नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में एक से तीन मई को भारी बारिश होने वाली है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में तीन मई को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में तीन से छह मई के बीच बारिश, बर्फबारी, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान में 4 से 6 मई के बीच बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की संभावना है। बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में एक से तीन मई के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है।

दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है। वहीं, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, केरल और माहे में पांच से आठ मई के बीच बारिश की संभावना जताई गई है।

 

About rishi pandit

Check Also

उद्घाटन से पहले वंदे मेट्रो का नाम बदला, बनी नमो भारत रैपिड रेल

भुज  रेलवे ने छोटी एवं मध्यम दूरी यात्रा न्यूनतम समय में पूरी करने वाली नवनिर्मित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *