Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: आश्रम में पंडिताई सीख रहे नाबालिगों ने की अनैतिक कृत्य की शिकायत, दो आचार्यों पर केस दर्ज

Madhya pradesh ujjain ujjain acharyas who had come to learn pandittai became victims of exploitation minors complained: digi desk/BHN/उज्जैन/ बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। संभाग भर के कई स्थानों से नाबालिग बच्चे दंडी आश्रम में आए तो कर्मकांड और वेद पाठ सीखने थे, लेकिन यहां के कुछ कथित आचार्यों ने उन्हें पंडिताई सिखाने की बजाय उनका यौन शोषण कर दिया। तीन नाबालिग बच्चों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आचार्यो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी। एक आचार्य गिरफ्त में आ चुका है जबकि एक की तलाश जा रही है।

बता दें कि बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम के ही दो आचार्य ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी आचार्य को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी आचार्य फरार है। 

महाकाल थान प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले देवास, मंदसौर और राजगढ़ जिले के तीन नाबालिग किशोर ने आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य के खिलाफ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य की शिकायत दर्ज कराई है। राजगढ़ जिले के 14 वर्षीय किशोर की शिकायत पर पुलिस ने आश्रम के अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8, 9पी और 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं देवास जिले के 12 वर्षीय नाबालिग किशोर की शिकायत पर अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अधिनियम की धारा 11 एवं 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा मंदसौर जिले के 14 वर्षीय नाबालिग की शिकायत पर आश्रम के राहुल आचार्य के खिलाफ धारा 377, 506 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4(2), 58, 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने राहुल आचार्य को हिरासत में ले लिया है, जबकि नाबालिग किशोरों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद अजय आचार्य को 15 दिन पहले आश्रम से भगा दिया गया, जो अब फरार है। 

कई बच्चे हुए आचार्यो के शिकार
आश्रम मे अध्ययनरत राजगढ़, मंदसौर और देवास जिले के नाबालिग किशोरों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य उनका यौन शोषण कर रहे थे। दोनों आचार्य नाबालिगों को अपने कमरे में अकेले बुलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाकर गलत काम करते थे। तीनों पीड़ित नाबालिग किशोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि आश्रम के कई नाबालिग किशोरों के साथ अजय आचार्य और राहुल आचार्य ने यौन शोषण किया है।

पीड़ित बच्चों की संख्या पहुंची 19 तक
सोर्स बताते हैं कि दांडी स्वामी आश्रम में संचालित होने वाले गुरुकुल में 19 बच्चों के साथ दुष्कर्म हुआ। बच्चों ने राहुल व अजय के खिलाफ थाने में दर्ज कराई एफआईआर में उल्लेख है कि राहुल खाना लेकर बच्चों को अपने कमरे में बुलाता था। जबकि अजय ने एक बच्चे को कमरे में बुलाने के बाद कहा कि मैं तुझसे शादी करूंगा। पीड़ित बच्चों ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की और परिजन जब आश्रम पहुंचे व संचालक को उक्त हरकतों की जानकारी देकर विरोध किया तो मामला सामने आया।

दुष्कर्म पीड़िता को शॉल ओढ़ाकर हुआ था फेमस
पिछले वर्ष सतना की किशोरी के साथ आटो चालक द्वारा किये गये दुष्कर्म के मामले में आचार्य राहुल मीडिया में फेमस हुआ था। सबसे पहले उसी ने मीडिया मे आकर बयान दिया था कि बच्ची के कपड़े फटे थे और उसे बुरी हालत में देखने के बाद मैंने अपना शॉल उसे औढ़ाया था व पुलिस को सूचना दी थी। राहुल मोहनपुरा का रहने वाला है और विवाहित है। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है, जिनमें पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आचार्य राहुल व अजय आरोपी हैं। राहुल पुलिस गिरफ्त में हैं व अजय की तलाश पुलिस कर रही है।

गुरुकुल में ही पढ़ा और वहीं आचार्य भी बन गया राहुल
दांडी आश्रम के संचालक गजानंद स्वामी ने बताया कि राहुल इसी गुरुकुल में पढ़ता था। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यहीं पर आचार्य बना। आचार्य की नियुक्ति गुरुकुल व आश्रम द्वारा ही की जाती है। अजय कर्मचारी के रूप में काम करता था। गुरुकुल में अन्य शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने आते हैं। गुरुकुल में प्रदेश भर के 80 बच्चे अध्ययनरत हैं।

एक विद्यार्थी के साथ अजय ने अश्लील हरकत की थी, जिसने अपने परिजनों को बताया था। परिजनों ने गजानंद स्वामी को अजय की हरकत से अवगत कराया तो उसे गुरुकुल की नौकरी से हटा दिया था। अजय आष्टा का रहने वाला है। फिर गुरुकुल के दूसरे बच्चों ने आचार्य राहुल द्वारा अश्लील हरकत की शिकायत की। दोनों पक्षों को आश्रम बुलाकर चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान विवाद बढ़ा तो संचालक ने महाकाल थाना पुलिस को सूचना देकर आश्रम बुलाया ।

About rishi pandit

Check Also

किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण

टीकमगढ़ ज़िला टीकमगढ़ के अंतर्गत लिधौरा खास के अंतर्गत विद्युत मण्डल पहुंचकर अलग अलग समस्याओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *