पंजाब
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जानकारी मुताबिक दलवीर गोल्डी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि दलवीर गोल्डी संगरूर से सुखपाल खैहरा को टिकट दिए जाने को लेकर नाराज चले आ रहे थे। दलवीर गोल्डी ने राजा वड़िंग के नाम पर पत्र लिखा कि, ''पंजाब की कांग्रेस लीडरशिप से नाराज होकर मैं कांग्रेस के जिले प्रधान संगरूर और पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से इस्तीफा दे रहा हूं।''
गोल्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस्तीफे की एक प्रति साझा की है। सोशल मीडिया पर गोल्डी ने कहा है कि मैं आज जो निर्णय ले रहा हूं वह भारी मन से कर रहा हूं, यह मेरे परिवार और हर कोई जो मुझे व्यक्तिगत रूप से जानता है, मेरे सहकर्मी, अच्छी तरह से जानते हैं कि यह निर्णय लेना मेरे लिए कितना कठिन है था। मैं और मेरे सहकर्मी इसके बारे में जानते हैं।'
आपको बता दें गत दिन गोल्डी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करके एक नया रास्ते ढूंढने की बात कही है, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि दलवीर गोल्डी कांग्रेस को छोड़ सकते है। सूत्रों मुकाबिक यह भी कहा जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते है और अगर ऐसा होता है तो उन्हें संगरूर से टिकट मिलने की चर्चाएं भी जोरों पर है क्योंकि भाजपा ने अभी संगरूर से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि दलवीर गोल्डी आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो सकते है। बता दें कि कांग्रेस ने संगरूर से सुखपाल खैहरा को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके बाद से दलवीर गोल्डी नराज चले आ रहे थे।