Friday , May 17 2024
Breaking News

बिहार के आरा स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में अधेड़ का शव बरामद, शादी समारोह से लौट रहा था घर

आरा.

आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पैसेंजर ट्रेन की बोगी से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव के मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस फौरन वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई। उसके बाद इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

मृतक नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया वार्ड नंबर 43 निवासी स्वर्गीय भगवान राय के 45 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय है। मृतक के छोटे भाई अजय कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को वह घर से पटना के कुरथौल अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा कि वह अभी अपने रिश्तेदार के घर पर ही होंगे। इसी बीच आरा रेल पुलिस द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गई के उनके बड़े भाई की पैसेंजर ट्रेन के बोगी में ही मौत हो गई है। हालांकि व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अधेड़ व्यक्ति की मौत अत्यधिक दुर्बलता एवं कमजोर होने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

About rishi pandit

Check Also

गोंडा में बृजभूषण को कहना पड़ा ‘मैं छुट्टा सांड हो चुका हू’, पहलवानों के खिलाफ बोलने से भी नहीं चूके

 गोंडा  कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। कैसरगंज लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *