बेतिया.
जिले में ट्रांसजेंडर ने एक युवक से शादी रचा ली और दोनों शादी रचाकर पति-पत्नी के धागों में बंध गए। यह शादी अगल बगल के गांवों में आग कि तरह फैल गई। पैदल ही सही लेकिन लोग शादी देखने पहुंच गए। बता दें कि गोपालगंज की रहने वाले ट्रांसजेंडर ने प्रखंड के मठिया के युवक से विवाह रचाकर सात फेरे लिया और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई।
बताया जाता है कि दोनों में पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिर दोनों ने अपने अपने प्यार का इजहार किया और अंत में दोनों ने मिलकर शादी रचा ली। मंदिर परिसर में हो रहे दोनों के विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिले में ट्रांसजेंडर ने एक युवक से शादी रचा ली और दोनों शादी रचाकर पति-पत्नी के धागों में बंध गए। यह शादी अगल बगल के गांवों में आग कि तरह फैल गई। पैदल ही सही लेकिन लोग शादी देखने पहुंच गए। बता दें कि गोपालगंज की रहने वाले ट्रांसजेंडर ने प्रखंड के मठिया के युवक से विवाह रचाकर सात फेरे लिया और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई।