Sunday , November 24 2024
Breaking News

Yes Bank और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहको को झटका, अब बिल भरना होगा महंगा

मुंबई
अगर आप प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के ग्राहक हैं और इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल खरीदारी से लेकर बिल पेमेंट तक के लिए करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि आपकी जेब का खर्च बढ़ने वाला है और इसकी शुरुआत कल 1 मई 2024 से होने वाली है. दरअसल, यूटिलिटी बिल पेमेंट के करने पर इन बैंकों ने एक्स्ट्रा चार्ज लगाया है, जो कल से लागू होने जा रहा है. आइए जानते हैं आपका कितना खर्च बढ़ने वाला है?

1 मई से लगेगा यूजर्स को झटका
Yes Bank और IDFC First Bank के ग्राहकों के लिए झटका देने वाली बात हैं, 1 मई से इन बैंकों के ग्राहकों को यूटिलिटी बिल का भुगतान करने के लिए अधिक राशि का भुगतान करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैंकों की ओर से ये फैसला कस्टमर्स द्वारा पर्सनल कार्ड के मिसयूज और लोअर एमडीआर (MDR) की वजह से लिया गया है. मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर वो शुल्क होता है, जो पेमेंट गेटवे प्रत्येक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए कंपनियों से वसूलते हैं.

बैंकों की बढ़ेगी कमाई
हालांकि, MDR Charge अगल-अलग ट्रांजैक्शंस के लिए अलग-अलग होता है और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स के मामले में ये अन्य कैटेगरी से कम वसूला जाता है. मतलब साफ है कि क्रेडिट कार्ड के बढ़ते इस्तेमाल के बावजूद Utility Bill Payments के जरिए बैंक को एमडीआर से कम कमाई होती है. अब इस में एक फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए बैंक अपनी कमाई में इजाफा करने वाले हैं और इसका बोझ क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर बढ़ने वाला है.

15000 के बिल पेमेंट पर 15 रुपये एक्सट्रा
यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बीते दिनों इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा था कि क्रेडिट कार्ड यूजर्स से यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर 1 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज वसूला जाएगा. इस हिसाब से देखें तो अगर आप यस बैंक से क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) का उपयोग करके अपने बिजली का बिल भरते हैं और ये 15,000 है, तो फिर 1 मई के बाद आपको इस पर एक फीसदी या 15 रुपये का अतिरिक्त चार्ज भरना पड़ेगा.

कितना देना होगा चार्ड और क्या है लिमिट?
ऐसा नहीं है कि Yes Bank या IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को हर बिल पेमेंट पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा, इसके लिए बैंकों ने लिमिट सेट की हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक के ग्राहक अगर अपने कार्ड से 15,000 रुपये से कम का बिल पेमेंट करते हैं, तो फिर इस पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा और अगर इससे ज्यादा का पेमेंट होता है तो फिर 1 फीसदी की दर से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा. इस मामले में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी लिमिट 20,000 रुपये तय की है. इसके अलावा दोनों बैंक 18 फीसदी जीएसटी भी लगाएंगी.

 

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडानी और उनके समूह पर लगे आरोपों को अडानी ग्रुप ने सिरे से खारिज किया, आरोप बिल्कुल निराधार और झूठे हैं

नई दिल्ली गौतम अडानी और उनके समूह पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *