Saturday , January 11 2025
Breaking News

70 साल के हुए प्रधान मंत्री मोदी, जानिए खुद को फिट रखने के लिए लॉकडाउन में क्या-क्या किया

Modi 70th Birthday : नईदिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो गए हैं। गुरुवार को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। भाजपा को विशेष आयोजन कर ही रही है, सोशल मीडिया पर भी देश प्यारे पीएम को दुआएं दे रहा है। इसी बीच, पीएम मोदी की पुरानी तस्वीरें और पुराने किस्से एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी फिटनेस के फंडों पर भी बात हो रही है। लॉकडाउन के दौरान भी पीएम मोदी ने खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम का सहारा लिया। पीएम मोदी ने देशवासियाों को अपनी इम्युनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाने के लिए कहा, वहीं खुद भी इन नुस्खों को आजमाया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को नंगे पैर चलना भी पंसद है। वे रोज सूर्य नमस्कार करते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उनके कुछ वीडियो सामने आए थे।

मैन वर्सेज वाइल्ड के दौरान सुनाया था जीवन से जुड़ा यह किस्सा

ऐसा ही एक किस्सा पीएम मोदी ने मैन वर्सेस वाइल्ड शो के दौरान बेयर ग्रिल्स को सुनाया था। पीएम मोदी ने बतााय था कि किस तरह उनका बचपन गरीबी में गुजरा। बकौल पीएम मोदी, तब परिवार में साबुन के लिए भी पैसा नहीं होते थे।

बकौल पीएम मोदी, गुजरात के वडनगर में रहते हुए वे एक काम जरूर करते थे। जब ओस की बूंदे जमीन पर गिरती थीं, तो उनमें नमक जैसा पदार्थ जम जाता था। उसे ही लेकर वे घर आते थे और उसी में गरम पानी मिलाकर कपड़े धोते थे और नहाते थे। इसी शो के दौरान पीएम ने बताया था कि वे तांबे के बर्तन में कोयले के अंगारे भरकर कपड़ों पर प्रेस किया करते थे।

बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का यह शो 12 अगस्त 2019 को प्रसारित हुआ था। एक घंटे के इस शो के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में तमाम खतरों के बीच एक घंटा गुजारा था। भाजपा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही है। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए जाएंगे। वहीं, कैबिनेट में साथी मंत्रियों ने पीएम को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम को जन्मदिन पर बधाई दी है।

About rishi pandit

Check Also

असम में 10 महीने के बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ संक्रमण का पता चला, HMPV का मिला पहला केस

असम असम में 10 महीने के बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (HMPV) संक्रमण का पता चला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *