Sunday , November 24 2024
Breaking News

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा हो रहा दुबई में तैयार, पांच समानांतर रनवे और होंगे 400 विमान गेट

दुबई.

दुबई में दुनिया के सबसे बड्डे हवाई अड्डे का काम शुरू हो चुका है। यह अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वर्तमान में दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग पांच गुना बड़ा होगा। यही नहीं इसमें पांच रनवे की सुविधा भी होगी। इसके नए यात्री टर्मिनल को मंजूरी मिल चुकी है।

यूएई के पीएम एचएच शेख मोहम्मद ने एक्स पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने बताया कि अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए यात्री टर्मिनल के डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही दुबई में 128 बिलियन की लागत से भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा, जो कि वर्तमान हवाई अड्डे का पांच गुना होगा। गले कुछ सालों में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का सभी परिचालन अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे "दुबई दक्षिण में हवाई अड्डे के आसपास" एक पूरे शहर का निर्माण कर रहे हैं। जो रसद और हवाई परिवहन क्षेत्रों में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा दस लाख लोगों के लिए आवास की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए नई परियोजना तैयार कर रहे हैं। नई परियोजना हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास सुनिश्चित करेगी। दुबई दुनिया का हवाई अड्डा, इसका बंदरगाह, इसका शहरी केंद्र और इसका नया वैश्विक केंद्र होगा।

ये होंगी विशेषताएं ———
क्षमता- अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया में सालाना 260 मिलियन यात्री यात्रा करेंगे।
आकार- मौजूदा दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच गुना बड़ा होगा।
आधारभूत संरचना- परिचालन सुगम बनाने के लिए हवाईअड्डा 400 विमान गेटों को समायोजित करेगा।
रनवे- हवाई यातायात सरल बनाने के लिए पांच समानांतर रनवे होंगी।
लागत- लगभग 2900 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।
नवाचार- यह परियोजना नई विमानन प्रौद्योगिकी का उदाहरण होगी।
समय- 10 वर्षों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

About rishi pandit

Check Also

ब्रिटेन में जेल प्रहरियों-शिक्षकों से ज्यादा कैदियों का वेतन, बाहर काम करने जाने की भी इजाजत

लंदन. ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां के जेलों में बंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *