Monday , May 13 2024
Breaking News

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 में यूपी के खिलाड़ी की वजह से झेलनी पड़ी हार

नई दिल्ली

आईपीएल 2024 में लखनऊ जायंट्स को मजबूत स्थिति से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली। घरेलू इकाना स्टेडियम पर पहले खेलते हुए लखनऊ ने 196 रन बना दिए। जवाब में राजस्थान की शुरुआत तेज रही लेकिन 18 रनों के भीतर तीन प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद टीम मुश्किल में दिख रही थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन को ध्रुव जुरेल का साथ मिला। दोनों की नाबाद साझेदारी ने टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी।

जुरेल का बल्ला जमकर बोला
संजू सैमसन ने इस मैच में 33 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर 52 रन ठोके। संजू ने अंत में तेजी से बल्लेबाजी की लेकिन बीच के ओवर में जुरेल की बैटिंग ने ही उनपर दबाव नहीं आने दिया। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में कमाल करने वाले जुरेल ने 14वें ओवर में मोहसिन खान को 3 चौके और एक छक्का मारा। इससे मैच पूरी तरह राजस्थान की तरफ झुक गया। इस ओवर से पहले राजस्थान को जीत के लिए 42 गेंदों पर 82 रन चाहिए थे। जो गिरकर 36 गेंदों पर 62 रन रह गया।

यूपी के ही खिलाड़ी हैं जुरेल
ध्रुव जुरेल घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए ही खेलते हैं। आगरा में जन्मे जुरेल का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम ही है। इसके बाद भी आईपीएल की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर बोली नहीं लगाई थी। 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने जुरेल को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था। जुरेल का बेस प्राइस भी इतना ही था। अब विपक्षी खिलाड़ी के रूप में अपने घरेलू मैदान पर उतरकर जुरेल ने लखनऊ के मुंह के जीत छीन ली।
           
चौथे विकेट के लिए जोड़े 121 रन
संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। आईपीएल में चौथे विकेट के लिए पहली बार किसी राजस्थान की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की नाबाद साझेदारी की थी।

About rishi pandit

Check Also

लकड़ी के चम्मच पर क्रिकेटरों के चेहरे उकेर विश्व रिकॉर्ड बनाया पांडुरंगा राव ने

भिलाई भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर अफसर और देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी वी पांडुरंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *