Monday , December 23 2024
Breaking News

21 मार्च को पृथ्वी के करीब गुजरेगा बेहद विशाल Asteroid, जानिए इसे कब, कैसे देख सकेंगे

Asteroid News 2021:digi desk/BHN/ हर साल की तरह इस साल भी एक क्षुद्रग्रह अर्थात एस्टेरॉयड पृथ्वी के निकट आने के लिए तैयार है। अब तक का सबसे बड़ा माने जाने वाला यह एस्टेरॉयड 21 मार्च को यह हमारी पृथ्वी के सबसे करीब होगा। 231937 (2001 एफओ 32) नामक यह एस्टेरॉयड आइफिल टावर से तीन गुना बड़ा बताया जा रहा है। नासा के हिसाब से यह स्पेस रॉक तकरीबन 34.4 किलोमीटर प्रति सेकंड या 123,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सोलर सिस्टम से गुजरने वाला है।

यह एस्टेरॉयड 5.3 लुनार डिस्टेंस से हमारी पृथ्वी के पास होकर जाएगा। एक लुनार डिस्टेंस 384,317 किलोमीटर के बराबर होता है यानी पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी। वहीं पृथ्वी और 2001 एफओ 32 की दूरी तकरीबन दो मिलियन किलोमीटर से ज्यादा होने वाली है। अगर आप इस एस्टेरॉयड को देखना चाहते हैं तो आपको 8” या उससे ज्यादा बड़े डायमीटर वाला टेलीस्कोप इस्तेमाल कर सुबह 8 बजे से 8:30 के बीच देख सकते हैं। 2001 एफओ32 नामक इस एस्टेरॉयड की खोज 23 मार्च, 2001 में की गई थी। इस एस्टेरॉयड को नासा द्वारा अपोलो एस्टेरॉयड ग्रुप के तहत क्लासिफाई किया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल

नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *