Sunday , September 22 2024
Breaking News

M.P Congress: निकाय चुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर वचन-पत्र तैयार कराएगी कांग्रेस

Madhya Pradesh Congress:digi desk/BHN/मार्च-अप्रैल में संभावित 16 नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकाय के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दस फरवरी तक प्रभारियों से प्रत्याशियों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं, यह भी तय किया गया है कि वचन-पत्र स्थानीय स्तर पर तैयार कराया जाएगा। इसके लिए जिला संगठन से निकायवार जानकारियां एकत्र कराई जा रही हैं।

इसमें महिला सुरक्षा, रोजगार और स्थानीय समस्याओं के समाधान पर फोकस रहेगा। इसे अंतिम रूप प्रदेश स्तर से दिया जाएगा और विमोचन निकायवार होगा। बताया जा रहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में वचन-पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2018 और विधानसभा उपचुनाव 2020 में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी वीके बाथम की देखरेख में पार्टी ने वचन-पत्र तैयार कराए थे। इस बार भी स्थानीय स्तर से फीडबैक मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और बाथम इसे तैयार करवाएंगे। हर निकाय का वचन-पत्र अलग-अलग होगा।

इसमें महिला सुरक्षा, रोजगार, कॉलोनियों का विकास, आवास निर्माण, हाट-बाजार की पुख्ता व्यवस्था, साफ-सफाई का ध्यान सहित अन्य मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी। राज्य स्तर से नीतिगत कुछ बिंदुओं को जोड़ा जाएगा। स्थानीय स्तर पर इसे आम सहमति से अंतिम रूप देकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा।

स्थानीय व्यक्तियों की सहभागिता के लिए उनसे भी वचन-पत्र को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। यह काम जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से कराया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रत्येक निकाय की अपनी समस्या है और उनकी जरूरतें भी अलग हैं, इसलिए तय किया गया है कि वचन-पत्र निकायवार होंगे। इन्हें स्थानीय व्यक्तियों की सहभागिता से ही तैयार किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *