Thursday , January 16 2025
Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024: नोएडा में कल वोटिंग, जाने क्या -क्या है वोटर को ऑफर

नोएडा
 उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को मतदान का दिन है। हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम तरह की कवायद की जा रही है। मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। स्कूल प्रबंधन, कॉलेज, सामाजिक संस्थाएं, इंडस्ट्रियल असोसिएशन, व्यापारिक संगठन लोगों के बीच जाकर और होर्डिंग्स के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। अब एक कदम आगे बढ़ते हुए नोएडा के एक हॉस्पिटल ने पांच दिन के लिए फुल बॉडी चेकअप फ्री कर दिया है। साथ ही नोएडा के लगभग 50 रेस्तरां में मतदान के दौरान उंगली पर लगाई जाने वाली नीली स्याही दिखाने पर बिल में 20 फीसदी तक छूट दी जाएगी।

नैशनल रेस्तरां असोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) नोएडा चैप्टर हेड वरुण खेड़ा ने रेस्तरां में 20 फीसद तक की छूट देने की पहल की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम मनीष कुमार वर्मा को पत्र लिखा है। इसके बाद जिला खाद्य विभाग भी सामने आया है। अब तक नोएडा के लगभग 40 से 50 रेस्तरां ने नीली स्याही दिखाने पर खाने के बिल में 20 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है। एनआरएआई नोएडा चैप्टर हेड वरुण खेड़ा ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए नोएडा चैप्टर की ओर से ये नई पहल की है। इससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन काफी संख्या में लोग वोट करेंगे। खासकर फर्स्ट टाइम वोटर भी घर से बाहर निकलकर मतदान में भाग लेते हुए एक सशक्त सरकार बनाने में भागीदार बनें। सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।

हॉस्पिटल दे रहा डेमोक्रेसी डिस्काउंट
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। प्रत्याशी के साथ-साथ प्रशासन भी यह कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेक्टर 137 स्थित एक अस्पताल की ओर से मतदान को बढ़ावा देने के लिए पांच दिन तक फ्री बॉडी चेकअप की सुविधा दी जाएगी। मतदान के बाद अस्पताल में नीली स्याही का निशान दिखाने पर मतदाताओं का फ्री फुल बॉडी चेकअप होगा। कोई भी मतदाता नीली स्याही दिखाकर अगले पांच दिन तक फ्री फुल बॉडी चेकअप का लाभ उठा सकता है। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल के बीच मिलेगी।

इसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लिवर, हृदय, जांच के अलावा डॉक्टर से परामर्श तक की सुविधा शामिल है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है। अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी-2 स्थित अस्पताल ने मतदान करने वालों को 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग 26 अप्रैल को मतदान करेंगे वह 27 और 28 अप्रैल को अस्पताल की ओपीडी फीस में 50 प्रतिशत छूट पा सकते हैं। साथ ही कोई भी टेस्ट कराने पर 20 प्रतिशत छूट पा सकते हैं।

 यह सुविधा 26 से 30 अप्रैल के बीच मिलेगी। जिसमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, लिवर, हृदय जांच के अलावा डॉक्टर से निशुल्‍क परामर्श तक की सुविधा शामिल है। चुनाव में वोट करने जाएं तो करें ये काम

डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें।गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है। मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए हैं.इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से कोशिश कर सकता है।

फेलिक्‍स अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा, ‘गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है. ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है. चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए फेलिक्‍स अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करें। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है।लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है. सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।

डॉ. डीके गुप्‍ता ने कहा कि अस्पताल की ओर से चुनाव में लगे कर्मियों और पुलिसकर्मी को जो भी स्वास्थ्य संबंधी मदद होगी उपलब्ध कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि चुनाव के दौरान वोटिंग करने जाएं तो अपने साथ पानी की बोतल आवश्य साथ रखें. गर्मी में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।सभी चिकित्सकों को भी अनिवार्य रूप से मतदान करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सक सभी मरीजों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वह यह समझाएंगे कि देश की बागडोर सही हाथों में हो, इसके लिए सभी का वोट देना जरूरी है।मरीजों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए उन्होंने मतदान से एक दिन पूर्व से अपने अस्पताल में जगह-जगह पर्चे व बैनर चस्पा करा दिए हैं।

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *