Thursday , January 16 2025
Breaking News

सुनील नरेन का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस नहीं लेंगे रिटायरमेंट

नई दिल्ली
हाल ही में वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने आईपीएल 2024 में सुनील नरेन की धाकड़ परफॉर्मेंस को देखने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी से आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रिटायरमेंट वापस लेने का अनुरोध किया था। उनके इस निवेदन पर सुनील नरेन ने अब प्रतिक्रिया दी है। नरेन का कहना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के दरवाजे अब उनके लिए बंद हो गए हैं। वह उन खिलाड़ियों का इस आईसीसी मेगा इवेंट में समर्थन करेंगे जो पिछले कुछ समय से इसकी तैयारी कर रहे हैं।

बता दें, वेस्टइंडीज क्रिकेट में अकसर ऐसा देखने को मिलता है कि आईसीसी के मेगा इवेंट के पास आते ही नामी खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने लगती है, वहीं जो युवा खिलाड़ी लगातार उस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं उन्हें टीम से बाहर होना पड़ता है। मगर अब सुनील नरेन ने रिटायरमेंट ना लेने का फैसला कर युवा खिलाड़ियों के साथ इंसाफ किया है।

सुनील नरेन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे और स्वस्थ्य हैं। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं कि हाल ही में मेरे प्रदर्शन ने कई लोगों को सार्वजनिक रूप से मेरी रिटायरमेंट से बाहर आने और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने उस फैसले पर शांति बना ली है और हालांकि मैं कभी निराश नहीं होना चाहता, लेकिन वह दरवाजे अब बंद हो गए हैं और मैं उन लोगों का समर्थन करूंगा जो जून में वेस्टइंडीज के लिए मैदान में उतरेंगे। जिन लोगों ने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और हमारे अद्भुत प्रशंसकों को यह दिखाने के लायक हैं कि वे एक और खिताब जीतने में सक्षम हैं – मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।"

बता दें, सुनील नरेन आईपीएल 2024 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ा था। वह इस सीजन 40.86 की औसत और 176.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 286 रन बना चुके हैं। वहीं किफायती गेंदबाजी कर उन्होंने 7 मैचों में 7.11 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट चटकाए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *