Thursday , January 16 2025
Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारा-मारी होती थी उसमें भी रिश्वतखोरी होती थी। केवल रसूखदार ही हज जाने का मौका पाते थे। लेकिन अब हज का कोटा बढ़ने के साथ ही वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को भी रिझाने का काम किया। उन्होंने कहा, 'सपा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। उन्होंने मुस्लमानों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया है। जब पसमांदा मुस्लमानों की बात करता हूं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं। पहले हज का कोटा कम होने के कारण रिश्वतखोरी होती थी। बस रसूख वाले ही हज जा पाते थे। मैंने सउदी अरब के क्राउन प्रिंस से आग्रह किया था। कि हमारे भारत के मुस्लमान भाई बहनों के लिए हज का कोटा बढ़ाएं। आज न सिर्फ भारत के हज का कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। सरकार ने एक बहुत बड़ा अहम फैसला लिया। पहले मुस्लिम माताएं-बहनें हज नहीं जा सकती थीं। लेकिन अब सरकार ने बिना मेहरमा हज जाने की अनुमति दी हैं। आज हजारों ऐसी बहनें मुझे आशीर्वाद दे रही हैं जिनका हज जाने का सपना पूरा हुआ।'

अलीगढ़ में आए दिन लगने वाले कर्फ्यू पर लगा फुल स्टाप
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अनुछेद 370 के नाम पर अलगाववादी शान से जीते थे। हमारे जवानों पर पत्थर चलाते थे। लेकिन अब भाजपा सरकार में इस पर फुल स्टाप लग गया। पहले आए दिन अलीगढ़ में कर्फ्यू लगता था अब यह भी अब खत्म हो गया। ये योगी सरकार ने करके दिया है आपको। दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती सपा सरकार का ट्रैडमार्क था, यहीं उनकी पहचान थी। उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। एक समय था जब बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। लेकिन योगी के सरकार में अपराधियों की अब हिम्मत नहीं है जो ऐसा कर सकें।  

 

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *