बाड़मेर/जैसलमेर.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए रविवार को पहलवान द ग्रेट खली को मैदान में उतारा। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। बाड़मेर के बालोतरा में आयोजित रोड शो में दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
गौरतलब है भाजपा के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। इसी के चलते भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी आलाकमान कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। बायतू विधानसभा के बाटाडू में जनसभा को संबोधित करते हुए खली ने कहा कि 26 तारीख को आपको देश हित में वोट करना है। आप दूसरों की सभाओं में जोशीले भाषण सुनने भले ही चले जाएं लेकिन वोट भाजपा को ही दें। उन्होंने कहा कि कैलाश चौधरी ने क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, इसलिए उन्हें वोट देकर मोदी के हाथ मजबूत करें और नए राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभाएं। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी व बायतु विधानसभा के भाजपा नेता बालाराम मूढ़ सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।