बेंगलुरु
लोकसभा चुनाव के दौरान नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान कुछ नेता इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन का पालन न करने के कारण मुश्किल में भी फंस जाते हैं। कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार व जेडीएस नेता व पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के साथ भी यही हुआ है। इलेक्शन कमीशन ने तीनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इलेक्शन कमीशन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चुनाव के संबंध में गलत बयानबाजी के आधार पर तुमकुरु के गुब्बी की एफएसटी ने जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर नंबर 149/2024 गुब्बी पीएस में आरपी एक्ट की धारा 123(4) और आईपीसी की धारा 171(जी) के तहत दर्ज की गई है।
विजयेंद्र ने किया अपमानजक पोस्ट
इलेक्शन कमीशन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 19 अप्रैल 24 को बीजेपी कर्नाटक के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए अपमानजनक पोस्ट के लिए राज्य अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ बेंगलुरु के एफएसटी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। मल्लेश्वरम पीएस में एफआईआर नंबर 60/2024 सार्वजनिक शांति भंग करने पर आरपी अधिनियम की धारा 125 और आईपीसी की धारा 505, 153 (ए) के तहत दर्ज की गई है।
इलेक्शन कमीशन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बेंगलुरु के एफएसटी द्वारा डिप्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरआर नगरा में अपार्टमेंट मालिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एमसीसी के उल्लंघन का आरोप लगाया। चुनाव में रिश्वतखोरी और अनुचित प्रभाव के लिए आईपीसी की धारा 171(बी)(सी)(ई)(एफ) के तहत आरएमसी यार्ड पीएस में एफआईआर संख्या 78/2024 दर्ज की गई है।
Check Also
शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर जमकर निशाना साधा, लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली शिवसेना नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ पर रविवार को …