Monday , November 25 2024
Breaking News

सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाया जीत का चौका, लगातार जीते 4 मैच, हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली को 67 रन से धोया

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में 67 रन से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती ओवरों में हैदराबाद को कड़ी टक्कर दी लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण दिल्ली की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पांचवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवीं हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है।

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने दो ओवर के अंदर ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (1) और पृथ्वी शॉ (16) के विकेट गंवाए। फ्रेजर ने ताबड़तोड़ 18 गेंद में 65 रन की पारी खेली। मारकंडे ने उन्हें कैच आउट करवाया। अभिषेक पौरेल 22 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 10 रन ही बना सके। ललित यादव ने 7, अक्षर पटेल ने 6, एनरिक नार्खिया और कुलदीप यादव बिना खाता खोले आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 44 रन बनाए। हैदराबाद के लिए नटराजन ने चार विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए। आईपीएल 2024 में तीसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जारी सीजन में ही हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (287/3) भी बनाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद टीम ने लगातार ओवरों में विकेट गंवाए, जिससे टीम 300 के आंकड़े को छूने से चूक गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी सीजन में सबसे धमाकेदार शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच ओवर में ही 100 रन पूरे किए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 16 गेंद में अर्धशतक लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट 131 के स्कोर पर गिरा। अभिषेक शर्मा 12 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। इसके बाद उन्होंने एडन मार्करम को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप ने ट्रेविस हेड को भी आउट किया। हेड 32 गेंद में 89 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने हेनरिक क्लासेन को आउट किया। क्लासेन 8 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश ने 27 गेंद में 37 रन बनाए। कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। अब्दुल समद ने 8 गेंद में 13 रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद 29 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे।

About rishi pandit

Check Also

IPL ऑक्शन में युजवेंद्र चहल ने मचाया गदर, IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने

नई दिल्ली आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *