Sunday , November 24 2024
Breaking News

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने मारी IPL 2024 की सबसे तेज फिफ्टी

नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। शनिवार 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में जेक फ्रेजर ने 267 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 15 गेंदों में अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक जड़ा।

यह आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। जेक फ्रेजर-मैकगर्क से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम था जिन्होंने 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। जेक फ्रेजर-मैकगर्क अपने इस तूफानी अर्धशतक के दम पर क्रिस मॉरिस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाजों को भी पछाड़ा है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक (गेंदों के मामले में)

15 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम एसआरएच, 2024*
17 – क्रिस मॉरिस बनाम जीएल, 2016
18 – ऋषभ पंत बनाम एमआई, 2019
18 – पृथ्वी शॉ बनाम केकेआर, 2021
19 – ट्रिस्टन स्टब्स बनाम एमआई, 2024

 

बता दें, जेक फ्रेजर-मैकगर्क का यह अर्धशतक आईपीएल 2024 का भी सबसे तेज अर्धशतक है। उनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड 16-16 गेंदों में यह कारनामा कर चुके हैं। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल 18 गेंदों पर 5 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी डीसी के काम ना आ सकी और टीम को 67 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 266 रन बोर्ड पर लगाए। टीम ने इस सीजन तीसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया। एसआरएच को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का ही रहा जिन्होंने मात्र 32 गेंदों पर 11 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 89 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनका बखूबी साथ इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर दिया। अभिषेक ने अपनी इस छोटी सी पारी में 6 छक्के लगाए। वहीं अंत में शहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेल टीम को फिनिशिंग टच दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 4 सफलताएं मिली।
 
267 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी रही। पहली चार गेंदों पर पृथ्वी शॉ ने चार चौके लगाए, मगर पांचवी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह वॉशिंगटन सुंदर को विकेट दे बैठे। इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 और अभिषेक पोरल ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर जरूर टीम की रफ्तार को बढ़ाया, मगर जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एसआरएच की बॉलिंग लाइनअप के आगे डीसी पूरे 20 ओवर भी टिक नहीं पाई। टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। ट्रेविस हेड को एक बार फिर उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

About rishi pandit

Check Also

IPL ऑक्शन में युजवेंद्र चहल ने मचाया गदर, IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने

नई दिल्ली आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *