Thursday , January 16 2025
Breaking News

गया में हर तरफ दिखा मतदान का उत्साह, चूल्हा-चौका छोड़कर बूथ पर पहुंचीं महिलाएं

गया.

गया के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह खासा उत्साह है। शुक्रवार की अहले सुबह से ही महिला मतदाता अपना चूल्हा-चौका छोड़कर अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच गई। लोकसभा चुनाव के इस महापर्व पर अधिक अधिक लोगों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। गया लोकसभा के अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार दिखी।

हर दो-दो घंटे पर आ रहे मतदान के आंकड़े भी इसकी गवाही देते नजर आए। शुक्रवार की अहले सुबह से ही महिला मतदाता अपना चूल्हा-चौकी छोड़कर अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच गई। मतदान को लेकर पहली बार अपना वोट देने वाले युवाओं व युवतियों में खासा उत्साह रहा। जबकि वृद्ध एवं बीमार वोटरों ने भी मतदान कर अपना धर्म निभाया। गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के  मतदान केंद्र संख्या- 121 पर पहली बार वोट करने आई छात्रा अंजली कुमारी ने बताया कि विकास के प्रति समर्पित प्रत्याशी को ही अपना वोट दिया। ताकि बनने वाली सरकार शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी व सड़क, नौकरी पर विशेष कार्य करें। साथ ही मनोज कुमार ने बताया कि देश जिसके हाथ में सुरक्षित रहे उसी को वोट समर्पित किया है। वहीं सुबह 11 बजे तक 14.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। गया लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता है।

एनडीए व राजद प्रत्याशी समेत 14 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
हालांकि गया लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत समेत 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें राजद प्रत्याशी सह बोधगया विधायक पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, बहुजन समाज पार्टी से सुषमा कुमारी, दी नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया से गिरिधर सपेरा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से धीरेन्द्र प्रसाद, भारतीय लोक चेतना पार्टी से शिव शंकर, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से सुरेंद्र मांझी और निर्दलीय से अमरेश कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार पासवान, आयुष कुमार, देवेन्द्र प्रताप, रंजन कुमार और राजू कुमार चौधरी शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें भेजी जाएंगी महाकुंभ मेले

मेरठ श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में पहुंचाने के लिए मेरठ से करीब 250 रोडवेज बसें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *