Thursday , January 16 2025
Breaking News

सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, पंजाब टारगेट से 9 रन पीछे रहा

मुंबई

 हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. उसने पंजाब किंग्स (PBKS) को उसके घर में 9 रनों से करारी शिकस्त दी है. यह पंजाब की लगातार तीसरी हार है.

मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम ने 193 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 183 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. जबकि शशांक सिंह ने 25 बॉल पर 41 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा पंजाब टीम का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. मुंबई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने 3-3 विकेट लिए. जबकि आकाश मधवाल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली.

पॉइंट्स टेबल में पंजाब-मुंबई लगभग बराबरी पर

इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में पंजाब और मुंबई लगभग बराबरी पर ही खड़े थे. अब मुंबई टीम 7 में से 3 मैच जीतकर 9वें से छलांग लगाकर 7वें नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर पंजाब टीम की यह 7 मैच में 5वीं हार है. यह टीम अब 9वें नंबर पर पहुंच गई है.

शिखर धवन चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. वो अब तक ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह सैम करन कप्तानी संभाल रहे थे. गब्बर की गैरमौजूदगी में करन पंजाब टीम को जीत को जीत नहीं दिला सके.

पंजाब की पारी का स्कोरकार्ड: (183 रन, 19.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
प्रभसिमरन 0 गेराल्ड कोएत्जी 1-10
रिली रोशौ 1 जसप्रीत बुमराह 2-13
सैम करन 6 जसप्रीत बुमराह 3-14
लिविंगस्टो 1 गेराल्ड कोएत्जी 4-14
हरप्रीत सिंह 13 श्रेयस गोपाल 5-49
जितेश शर्मा 9 आकाश मधवाल 6-77
शशांक सिंह 41 जसप्रीत बुमराह 7-111
आशुतोष शर्मा 61 गेराल्ड कोएत्जी 8-168
हरप्रीत बरार 21 हार्दिक पंड्या 9-174
कगिसो रबाडा 8 रनआउट 10-183

सूर्या ने 34 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, तिलक भी चमके

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 53 गेंदों में कुल 78 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली. जबकि पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 और सैम करन ने 2 विकेट लिए. कगिसो रबाडा को 1 सफलता मिली.

मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड: (192/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ईशान किशन 8 कगिसो रबाडा 1-18
रोहित शर्मा 36 सैम करन 2-99
सूर्यकुमार 78 सैम करन 3-148
हार्दिक पंड्या 10 हर्षल पटेल 4-167
टिम डेविड 14 हर्षल पटेल 5-190
रोमारियो शेफर्ड 1 हर्षल पटेल 6-192
मोहम्मद नबी 0 रनआउट 7-192

पंजाब और मुंबई के बीच बराबर की टक्कर

मुंबई और पंजाब के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमें अब भी आमने-सामने आई हैं, तब बराबर की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई ने 17 और पंजाब ने 15 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों (मौजूदा मैच छोड़कर) में पंजाब का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.

मुंबई Vs पंजाब हेड-टु-हेड

कुल मैच: 32
मुंबई जीता: 17
पंजाब जीता: 15

About rishi pandit

Check Also

Virat Kohli और Rishabh Pant खेलेंगे रणजी ट्रॉफी!

नई दिल्ली  भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *