भगवान का जन्म व मोक्ष कल्याणक भी मनेगा
धार
भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक के महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7:00 बजे समग्र जैन समाज की विशाल अहिंसा वाहन रैली धान मंडी चौराहे से प्रारंभ होकर हटवाड़ा पिपली बाजार आनंद चौपाटी जवाहर मार्ग सेनापति मार्ग नालछा दरवाजा से राजवाड़ा होकर आनंद चौपाटी से धान मंडी चौक पर समापन होगा मीडिया प्रभारी पारसजैन गंगवाल ने बताया किइस वाहन रैली को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समग्र समाज के श्रेणिकगंगवाल प्रकाश बाफना अशोक जैन वर्धमान सुराना जितेंद्र जैन समाजजन से संपर्क कर इस रैली को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग दायित्व समाजजन को दे रहे हैं मंदिर प्रमुख योगेन्द्र जैन महिला मंडल अध्यक्ष नेहा छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार को भगवान सुमतीनाथ जी का जन्म कल्याण के साथ मोक्ष कल्याण महोत्सव के साथ निर्वाण लाडू प्रातः 8:00 बजे शांतिनाथ जैन मंदिर में चढेगे दिनांक 20 अप्रैल को नाकोड़ा बहुमंडल द्वारा मिलन महल त्रिमूर्ति नगर में एक शाम महावीर के नाम भक्ति तंबोला का भव्य आयोजन हो रहा है कार्यक्रम के सूत्रधार सिविल आर के जैन रहेंगे दिनांक 21 फरवरी रविवार को प्रातः 8:00 बजे महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर समग्र जैन समाज की विशाल शोभा यात्रा निकाली जावेगी जानकारी पारस जैन गंगवाल ने दी।
Check Also
नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं
नीमच जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …