Wednesday , May 1 2024
Breaking News

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, डेवोन कॉन्वे चोट के चलते हुए टूर्नामेंट

नई दिल्ली
आईपीएल 2024 के बीच ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते कॉन्वे सीजन का एक भी मैच सीएसके के लिए नहीं खेल पाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉन्वे के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन को स्क्वॉड में शामिल किया है। नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में टीम का आईपीएल 2024 में अभी तक का सफर अच्छा रहा है। सीएसके 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं। चेन्नई को अभी तक दो हार का सामना दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करना पड़ा है।

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, "डेवोन कॉनवे चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गए हैं। पिछले दो आईपीएल सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करने वाले कॉनवे ने 23 मैच खेले और 924 रन बनाए, जो इसमें 9 अर्धशतक और 92* का उच्चतम स्कोर शामिल है।"

प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, "सीएसके ने टाटा आईपीएल 2024 के शेष मैच के लिए रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। ग्लीसन ने 6 T20I में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और उनके नाम 9 विकेट हैं। इसके अतिरिक्त, ग्लीसन ने 90 टी20 खेले हैं और 101 टी20 विकेट लिए हैं। उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइज में टीम में शामिल किया गया है।"
 
बता दें, डेवोन कॉन्वे को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। वह अभी तक इस इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। इस चोट के चलते कॉन्वे ने सीएसके के लिए इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। डेवॉन कॉन्वे की गैरमौजूदगी में उनके हमवतन रचिन रविंद्र कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

खुश हूं कि टी20 विश्व कप में मेरे लोकसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व : सैमसन के चयन पर बोले थरूर

नई दिल्ली टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में संजू सैमसन के चयन से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *