करौली.
करौली कोतवाली थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 ग्राम 76 मिलीग्राम स्मैक, करीब तीन लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया है। थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक करौली बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को मद्देनजर चलाए गए अभियान के तहत गश्त के दौरान बस स्टैंड पर शक के आधार पर मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति के पकड़ा गया।
उसके पास काले रंग का एक बैग था। उसके कब्जे से कुल 9 ग्राम 76 मिलीग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री की रकम 311350 रुपये, एक मोटरसाईकिल व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर कुवेर पुत्र गणेश उम्र 28 साल जाति प्रजापत निवासी गणेश नगर तीन बड करौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया एवं तफ्तीश हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार योगेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर करौली के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार शुदा स्मैक तस्कर कुवेर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है।