Tuesday , April 30 2024
Breaking News

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले

राजस्थान में अब तक एक लाख 52 हजार 812 चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मत डाले गए

राजस्थान में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान

जयपुर
राजस्थान में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक एक लाख 52 हजार 812 मत डाले गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इनमें से अब तक 72987 पुलिसकर्मी, 10927 आरएसी 910, जीआरपी, 67597 मतदानकर्मी तथा 391 प्राइवेट (चालक) द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया।

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं अन्य जिलों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं। इन केंद्रों पर 18 अप्रैल तक पहले चरण तथा 25 अप्रैल तक दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों पर मतदान किया जा सकेगा।
गुप्ता ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सुविधा केन्द्रों के अतिरिक्त प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।

 

राजस्थान में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान

जयपुर
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में अब तक 64 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं और प्रदेश में अब तक हुई होम वोटिंग में 64 हजार 608 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं। इनमें 48 हजार 989 बुजुर्ग तथा 15 हजार 119 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है।

गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 76,068 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 58,659 वरिष्ठ नागरिक और 17,409 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चली थी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित होने से दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच हुआ था।

द्वितीय चरण के लिए मतदान 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगा। अब तक दोनों चरणों में 64 हजार 608 वोटर द्वारा मतदान किया जा चुका है।अब तक 833 मतदाताओं की मृत्यु होने तथा 1422 मतदाताओं के अनुपस्थित होने की वजह से इनका मतदान नहीं हो सका। द्वितीय चरण के शेष रहे मतदाता अगले चार दिन में अपना वोट दे सकेंगे।

 

 

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट से झटके के बाद मनीष सिसोदिया जमानत के लिए अब HC का रुख करेंगे

नईदिल्ली दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में तगड़ा झटका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *