Thursday , January 16 2025
Breaking News

सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

राजनांदगांव

 

सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए कम्म्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट के द्वितीय रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पंडरिया श्री संदीप ठाकुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम कवर्धा श्री अनुपम आशीष टोप्पो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम  राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम राजनांदगांव श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, डीआईओ श्री संतोष सिंह, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, सहायक प्रोग्रामर श्री भूपेन्द्र सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि में भारतीय जनता पार्टी से श्री अरूण शुक्ला व श्री रघुवीर वाधवा, बहुजन समाज पार्टी से श्री शिव शंकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

   उल्लेखनीय है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71- पंडरिया के लिए 393 बैलेट यूनिट, 393 कंट्रोल यूनिट एवं 393 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72-कवर्धा के लिए 411 बैलेट यूनिट, 411 कंट्रोल यूनिट एवं 411 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ के लिए 283 बैलेट यूनिट, 283 कंट्रोल यूनिट एवं 283 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए 270 बैलेट यूनिट, 270 कंट्रोल यूनिट एवं 270 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 223 बैलेट यूनिट, 223 कंट्रोल यूनिट एवं 223 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव के लिए 252 बैलेट यूनिट, 252 कंट्रोल यूनिट एवं 252 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए 261 बैलेट यूनिट, 261 कंट्रोल यूनिट एवं 261 वीवीपेट आबंटित किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर के लिए 237 बैलेट यूनिट, 237 कंट्रोल यूनिट एवं 237 वीवीपेट आबंटित किया गया। मतदान केन्द्रवार चयनित मशीनों की सूची अभ्यर्थियों को प्रदाय किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर कैम्पस राजनांदगांव स्थित स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम व वीवीपैट को जमाने का काम 16 अप्रैल 2024 को किया जायेगा। मशीनों की कमीशनिंग 18 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

बिजली उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही ‘बिजली मित्र बॉट’ सेवा शुरू होगी

रायपुर  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के आह्वान से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *