Thursday , January 16 2025
Breaking News

लेडी हार्डिंग में 24 घंटे एमआरआई की सुविधा शुरू

नई दिल्ली
दिल्ली में केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े सुचेता कृपलानी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल प्रशासन ने तीन टेस्ला एमआरआई प्रणाली को पूरी क्षमता के साथ शुरू कर दिया है। इसके अलावा अस्पताल के नव निर्मित केंद्रीय प्रयोगशाला भी पूरी तरह शुरू हो गई है।

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. सुभाष गिरी ने बताया कि नई प्रयोगशाला में मशीनें पूरी तरह से आधुनिक हैं। इनकी मदद से कम समय में उच्च स्तर की जांच रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं। यहां पर एमआरआई, एंजियोग्राफी, एमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी सहित दूसरे एमआरआई अध्ययन भी सातों दिन 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आईपीडी ब्लॉक की केंद्रीय लैब पूरी तरह से स्वचालित, अत्याधुनिक प्रयोगशाला है। यहां मरीजों की सुविधा के लिए सैंपल लेने के व्यवस्था भी ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर ही की गई है। पैथोलॉजी व हेमेटोलॉजी की सभी सुविधाएं भी मिल रही है।

इसमें रक्त ग्लूकोज, यकृत कार्य परीक्षण, गुर्दे कार्य परीक्षण, थायराइड कार्य परीक्षण, इलेक्ट्रोलाइट्स, हार्मोनल परीक्षण, प्रजनन प्रोफाइल, इंसुलिन, ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच शामिल है। इसके अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग एचआईवी परीक्षण और परामर्श के एकीकृत केंद्र को केंद्रीय प्रयोगशाला में स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। इन लैब में जांच के बाद मरीज को ऑनलाइन माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जा रही है।

डॉक्टर सुभाष गिरी ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा तीन गुना तक बढ़ा दी गई है। आईसीयू, आपातकालीन सेवाओं और अन्य क्षेत्रों को मिलाकर कुल 930 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *