Friday , May 16 2025
Breaking News

Satna: 20 वर्षो में सतना लोकसभा क्षेत्र को पेयजल मुहैया नहीं करवा पाए सांसद-सिद्धार्थ


26 अप्रैल को मत के रूप में सच का साथ देना है, कांग्रेस का हांथ मजबूत करना है


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आखिर क्या वजह है कि पिछले 20 वर्षो से एक ही दल का सांसद होने के बाद सत्ता होने के बाद सतना लोकसभा क्षेत्र के कई इलाको में पानी की समस्या निरंतर बनी हुई है, लोगो को पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है। गणेश सिंह यह जानते हैं कि जब बगैर काम के वोट मिल रहा है जीत रहे हैं तो फिर काम करने की आवश्यकता क्या है, अच्छी बात करना और सच्ची बात करना दोनो में फर्क होता है। सांसद गणेश सिंह ने जनता से वोट लेने के लिए अच्छी-अच्छी बात तो की, लेकिन सच कभी नहीं बोला, इसी का नतीजा है कि आज लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उक्त संबोधन सतना लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी एवं सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा ने आमजन के बीच दिया। उन्होने कहा कि इस चुनाव की एक अपनी हैसियत है, सांसद सिर्फ जाती धर्म के नाम पर वोट मांगकर जीतते रहे हैं। उन्होने कहा कि सांसद के ऐसे विकास को शर्म आनी चाहिए और धिक्कार ऐसे नेता पर जो जनता को पानी तक उपलब्ध न करा पाए। श्री कुशवाहा ने कहा इस बार उनको मुहतोड़ जवाब देने का काम आप जनता जानर्दन को करना है। 26 अप्रैल को मत रूप में सच का साथ देकर कांग्रेस का हांथ मजबूत करना है, जिससे सांसद को यह समझ मे आ सके कि अब जनता जागरूक हो चुकी है, वह बहकावे में आने वाली नहीं है।
अरे जो चले भी गए उनका क्या असर
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्वार्थ कुशवाहा ने कहा कि भारत की अर्थव्यस्था कभी फेल नहीं हो सकती, आजादी दिलाने से लेकर बाद की व्यवस्था कांग्रेस की देन है। कांग्रेस ने किसानों को संपन्न बनाने का कार्य किया है, जिसके बाद से आज किसान आनाज उगाता है तब बाजार चलता है। अन्य देशो में यह व्यवस्था नहीं है, लोग बाजार पर निर्भर है, लेकिन हमारा देश किसान पर निर्भर है। भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया, मै पूछना चाहता हूं कांग्रेस ने क्या नहीं किया, वहीं सतना में सासंद गणेश सिंह ने पिछले 20 वर्षो में क्या किया, वे सिर्फ मोदी और आयोध्या के नाम पर वोट मांग रहे हैं, साथ ही इस फिराक में लगे हैं कि चलो-चलो भाजपा मे चलो। अरे जो कांग्रेस को छोड़कर चले गए है उनका क्या असर है।
सांसद से सवाल करने वालों को कांग्रेस करेगी सम्मानित
जन सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि सांसद जब आपके पास वोट मांगने आए तो सड़क, बिजली, पानी का सवाल करते हुए जवाब मांगना, यदि ऐसा किया तो कांग्रेस आपका सम्मान करेगी। उन्होने कहा सांसद और मंत्री के सिर्फ वाहनो का सायरन बज रहा है विकास का सायरन फेल हो चुका है। शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा सब आपको कांग्रेस के राज मे मिलेगी, इसलिए सिद्वार्थ को सांसद बनाना आपकी जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने कहा कि सतना से सोहावल का जुड़ाव होने के बाद भी सांसद यहां झांकने नहीं आते, इसलिए सतना को कांग्रेस के सांसद की जरूरत है। पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा यह समझ चुकी है कि वह हार के कगार पर खड़ी है, इसलिए सभी को आयतित कर रही है। मैहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि महापुरुष डा. भीम राव अम्बेडकर के बताए हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात कर कांग्रेस की विजय सुनिश्चित की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्वार्थ देव सिंह ने कहा कि पता नहीं सांसद के अंदर कौन सा अहंकार पैदा हो गया कि जनता से बढ़कर अपने आप को मानने लगे। ये लोग झूंठ का पुलिंदा बांधने वाले लोग हैं।
सर्वप्रथम बाबा साहब को नमन, फिर प्रचार का आगाज
भारतीय सविंधान के निर्माता, युग परिवर्तक, भारत रत्न डां बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं सतना विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा सर्वप्रथम सेमरिया चौक और सिविल लाइन थाना के समीप पहुंच प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया, इसके बाद जन संपर्क व जन सभा को संबोधित करने का आगाज किया।
इनकी रही उपस्थिति
जन सभा के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, राममानी शुक्ला, प्रवीण सिंह, सिदार्थ देव सिंह, जगदीश सेन, लक्ष्मण मल्लाह, मनोज प्रजापति, हसन, अशोक शर्मा, रामबहोर, सुरेश, रेखा, प्रवीन, रोहणी, विजय, सुंदरलाल, अब्दुल, डाक्टर तारिक, द्वारिका कुशवाहा, जाकिर हुसैन, राजेश, धर्मेंद्र, सत्यम के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सौहौला सरपंच भगवान दास चौरसिया ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। वहीं जैतवारा और बिरसिंहपुर में पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन किया।

About rishi pandit

Check Also

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद विजय शाह पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा

भोपाल महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *