Thursday , January 16 2025
Breaking News

ईरान ने इजरायल में ड्रोन्स ओर मिसाइलों से हमले करने के बाद अमेरिका को भी खुली धमकी दी

तेहरान
ईरान ने इजरायल में ड्रोन्स ओर मिसाइलों से हमले करने के बाद अमेरिका को भी खुली धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि अगर अमेरिका इजरायल के जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेगा तो ईरान अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा। तेहरान ने स्विट्जरलैंड के रास्ते अमेरिकी प्रशासन को संदेश भेजा है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा था कि उनका देश ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन वह इजरायल की रक्षा के समर्थन में काम करने में संकोच नहीं करेगा। ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं। हालांकि, इसमें से ज्यादातर हमलों को निष्क्रिय कर दिया गया। यह हमला दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के कथित हवाई हमले के प्रतिशोध में किया गया है।

अमेरिका ने कहा कि मध्य-पूर्व में उसकी सेनाओं ने दर्जनों मिसाइलों और ड्रोल्स को रोक दिया, जोकि ईरान, इराक, सीरिया और यमन की ओर से इजरायल पर दागे गए थे। ऑस्टिन ने वादा किया कि अमेरिकी सेना इजरायल को उसकी रक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए और सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, "हम ईरान और उसके प्रतिनिधियों द्वारा किए गए इन लापरवाह और अभूतपूर्व हमलों की निंदा करते हैं और हम ईरान से अपने प्रॉक्सी बलों सहित किसी भी अन्य हमले को तुरंत रोकने और तनाव कम करने का आह्वान करते हैं।"

इससे पहले आज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायली धरती पर ईरान के हमले की निंदा की और कहा कि वह कल राजनयिक प्रतिक्रिया पर जी-7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा, ''इजरायल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया गया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं…मैंने इज़राइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए अभी प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है।''

वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश ने हमले को नाकाम कर दिया। नेतन्याहू ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हमने रोका, हमने खदेड़ा, साथ मिलकर हम जीतेंगे।" इजरायल के चैनल 12 टीवी ने एक अनाम इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि हमले पर महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया होगी। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने ईरान की कार्रवाई को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने इस क्षेत्र को तनाव की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने अन्य प्रोजेक्टाइल के बीच 10 क्रूज मिसाइलें लॉन्च कीं, जिन्हें देश की सीमाओं के बाहर निष्क्रिय कर दिया गया।

 

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *