Thursday , January 16 2025
Breaking News

ईरान की तरफ से इजरायल पर 250 से अधिक ड्रोन हमले किए गए, सहम उठा इजरायल, छिपे बेंजामिन नेतन्याहू

ईरान  
ईरान की तरफ से इजरायल पर 250 से अधिक ड्रोन हमले किए गए हैं। इतना ही नहीं, ईरानी सरकार ने साफ-साफ कहा है कि अगर इजरायल पलटवार करता है तो और अधिक घातक हमले करेगा। इस सबके बीच यह खबर सामने आ रही है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने परिवार के साथ अमेरिकी अरबपति साइमन फालिक के मिसाइल-प्रूफ घर में शिफ्ट हो गए हैं।

इससे पहले 7 अक्टूबर को हमास के द्वारा किए गए हमलों के जवाब में जब इजरायल के युद्ध की शुरुआत की तो उस समय भी नेतन्याहू का परिवार यरूशलेम के तलपियोट में स्थित फालिक के घर में शिफ्ट हो गया था। हाल के महीनों में नेतन्याहू का परिवार यरूशलेम में गाजा स्ट्रीट पर अपने घर लौट आया था। स्थानीय समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी हमले की आशंका प्रबल होने के बाद इजरायली पीएम ने फालिक के किलेबंद घर में रात बिताई। ऐसा कहा जाता है कि उनके घर में एक बंकर भी है।

कैन हैं साइन फालिक?
साइमन फालिक एक व्यवसायी हैं। वह फालिक ग्रुप के मालि हैं। फालिक ग्रुप फ्लोरिडा के मियामी में स्थित है। यह कंपनी दुनिया भर के हवाई अड्डों और अन्य यात्रा संबंधित स्थानों पर स्टोर का संचालन करता है। कंपनी परफ्यूम, फैशन सहित कई लक्जरी सामान बेचने के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि ईरान ने इजरायली क्षेत्र पर अपने पहले सीधे हमले में शनिवार देर रात इजरायल पर विस्फोटक ड्रोन लॉन्च किए और मिसाइलें दागीं, जिससे युद्धग्रस्त क्षेत्र और गहरे संकट में पड़ गया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बात की। बाइडेन ने कहा कि वह रविवार को सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के नेताओं की एक बैठक बुलाएंगे ताकि ईरान हे हमलों को रोका जा सके।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक शाम 4 बजे होने वाली है। यूएन ने इजरायल के अनुरोध के बाद ईरान के हमले की निंदा की और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को एक आतंकवादी संगठन करार दिया है। ईरान ने दमिश्क में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी यह स्ट्राइक इजरायल के अपराधों की सजा है। इस हमले में वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

लंदन में कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक इनरवियर

लंदन कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *